नेत्र रोग नाशक मंत्र || MANTRA TO CURE EYE DISEASE
अक्ष्युपनिषद्
ऊँ नमो भगवते श्री सूर्यायाक्षितेजसे नमः | ऊँ स्वेचराय नमः | ऊँ महासेनाय नमः |ऊँ तमसे नमः |ऊँ रजसे नमः | ऊँ सत्वाय नमः |ऊँ असतो मा सद गमय | तमसो मा ज्योतिर्गमय | मृत्योर्माsमृतम् गमय | हंसो भगवाञ्छुचिरूपः अप्रतिरूपः |विश्वरूपं घृणिनं जातवेदसं हिरण्यमयं ज्योतीरूपं तपतम् | सहस्ररश्मिः शतद्या वर्तमानः पुरः प्रजानामुदयत्पेण सूर्यः |ऊँ नमो भगवते श्री सूर्यायादित्यायादितेजसेsहोsवाहिनि वाहिनि स्वाहेति |
हिन्दी में अनुवाद
नेत्र रोग नाशक मंत्र
चक्षुओं कि ज्योति (आँखों को तेज देने वाले ) भगवान सूर्य को नमस्कार है |अपनी इच्छा से भ्रमण करने वाले भगवान सूर्य को नमस्कार है |महान सेना के अधिपति भगवान सूर्य को नमस्कार है |तमोगुण रूप में भगवान सूर्य को नमस्कार है| रजोगुण रूप में भगवान सूर्य को नमस्कार है |सत्वगुण रूप में भगवान सूर्य को नमस्कार है |हे सूर्य नारायण आप मुझे असत्य से सत्य कि ओर ले चलिए |अंधकार से प्रकाश कि ओर ले चलिए |मृत्यु से अमृत कि ओर ले चलिए |हे भगवान सूर्य आप शुचिरूप(मनमोहक) हैं,आप अप्रतिरूप (अतुलनीय) हैं|असंख्य रश्मियों वाले, सर्वग्य,स्वर्ण के समान और ज्योतिरूप में प्रदिप्त रहने वाले हैं |ये सूर्य भगवान हजारों किरणों से सुशोभित,हजारों रूपों में सभी के समक्ष उदित हो रहे हैं |नेत्रों के प्रकाश आदित्यनंदन भगवान सूर्यनारायण को नमस्कार है |दिन का भार वहन करने वाले विश्व वाहक सूर्यनारायण पर मेरा सब कुछ न्योछावर है |
यह अक्ष्युपनिषद् भविष्य पुराण से लिया गया है तथा इसके द्वारा भगवान साड्.गकृति जी ने सूर्यनारायण जी कि स्तुति कि है|जो भी प्राणि इस अक्ष्युपनिषद् का रोज पाठ करता है उसे नेत्र रोग नहीं हो सकता और उस के कुल में कोई अन्धा नहीं होता |आठ ब्राह्मणों को इस का ग्रहण करवा देने पर इस विद्या कि सिद्धि होती है |
अन्य पढ़ें
टिप्पणियाँ